मोबाइल रिपेयरिंग इंस्टिट्यूट एंड कोर्स

मोबाइल फोन रिपेयरिंग केसे सिखे

Mobile Phone वर्तमान समय में हम सभी की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई है। बड़े शहरों से लेकर दूर-दराज के छोटे गांवों तक हर जगह बगैर मोबाइल के जिन्दगी की कल्पना करना भी मश्किल है। विगत 15 वर्षों में भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या इतनी तेज गति से बढ़ी है कि वर्तमान में भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाला देश बन गया है। कीमत में तेज गिरावट और बेहतर फीचर्स मिलने की वजह से मोबाइल फोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इसी वजह से गाँवों से लेकर महानगरों तक के हर गली-मोहल्ले में मोबाइल फोन रिपेयर करने वाले मिल जाते हैं। गौरतलब है कि Mobile Phone Repairing के मामले में Basic Handsets की मरम्मत करने वाले तो आसानी से मिल जाते हैं, परंतु महंगे और ब्रांडेड स्मार्टफोन रिपेयर करवाने के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। बाजार में स्मार्टफोन की रिपेयरिंग करने वाले कुशल टेक्निशियनों की बहुत कमी है। यदि आप मोबाइल फोन रिपेयरिंग के क्षेत्र में चमकीला करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आप खास तरह की ट्रेनिंग लेकर पूरे आत्मविश्वास के साथ महंगे हैंडसेट्स की रिपेयरिंग में भी महारत हासिल कर सकते हैं और अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल फोन रिपेयरिंग का काम एक ऐसा काम है, जिसे बगैर प्रशिक्षण के नहीं किया जा सकता है। आमतौर पर एक मोबाइल फोन में की-पैड, चार्जिंग, माइक, रिंगर, स्पीकर, कैमरा, पावर स्विच, टच स्क्रीन, डिस्प्ले स्क्रीन, नेटवर्क, ब्लूटूथ, वायफाई, मोबाइल फोन हैंग से जुड़ी समस्याएं आती हैं। मोबाइल फोन की मरम्मत | करने के काम में फोन के हरेक हिस्से से परिचित होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको बेसिक कॉम्पोनेंट्स जानने होंगे, अर्थात मोबाइल के ऐसे पुर्जे, जिनका इस्तेमाल मोबाइल के मदर बोर्ड अथवा सर्किट में किया जाता है। किसी भी सस्ते अथवा महँगे मोबाइल को ठीक करने के लिए मोबाइल के बेसिक कॉम्पोनेंट्स जैसे कि रेजिस्टेंस, क्वाइल, कंट्रोलर, फ्यूज, माइक को पहचानना और उसकी कार्य प्रणाली समझना बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि सभी स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम, डिस्प्ले, टच स्क्रीन, 3जी/4जी, डबल सिम, एचडी डिस्प्ले, रैम, प्रोसेसिंग, जीपीएस नेविगेशन, स्क्रीन रिजोल्यूशन, एक्टिविटी ट्रैकिंग, प्रोसेसर, कैमरा, | पॉवर बैकअप आदि जैसे फीचर्स होते ही हैं। ब्रांडेड मोबाइल में फीचर्स एक दूसरे से कुछ हद तक अलग-अलग होते हैं। वहीं कुछ फीचर्स एक दूसरे से काफी हद तक मिलते-जुलते भी होते हैं। ऐसे में अगर बारीकी से सभी फीचर्स और उनकी कार्यप्रणाली को समझ लिया जाए, तो इन्हें ठीक करना बहुत आसान हो जाता है।

इस समय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम भी काफी तेजी से बदल रहे हैं। अधिकांश स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। जबकि कुछ । अन्य में जैसे कि एप्पल में आईओएस, | माइक्रोसॉफ्ट में विंडोज तथा ब्लैकबेरी में ओएस | 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। पहले लॉलीपॉप जेलीबीन किटकैट जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम थे। अब पाई, ओरियो जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में आ गए हैं। मोबाइल फोन की तकनीक में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है। हर दिन नए नए सॉफ्टवेयर और नए-नए फीचर्स बाजार में आ रहे हैं। खासकर बड़ी-बड़ी कंपनियां हर नए मोबाइल के साथ कुछ नए फीचर्स ला रही हैं। हर दिन बदलने वाले इन फीचर्स और तकनीकों से मोबाइल फोन रिपेयरिंग करने वाले को अपडेट रहना होता है।

उल्लेखनीय है कि मोबाइल फोन में दो प्रकार की दिक्कत देखने को मिलती हैं-सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की। मोबाइल फोन में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर सबसे पहले सॉफ्टवेयर पर ध्यान दें। उदाहरण के लिए अगर मोबाइल में रिंगटोन  की समस्या है तो सबसे पहले उसके सॉफ्टवेयर की जांच कर लें। प्रशिक्षण के दौरान फॉल्ट यानी । समस्या पता करने का बेहतर अभ्यास करने पर आप मोबाइल देखते ही उसकी समस्या की तह तक पहुंच जाएंगे। इससे आपका वक्त बचेगा तथा आप प्रभावी तरीके से सेवा दे पाएंगे। गौरतलब है कि मोबाइल को सुधारते समय असली पुर्जी का ही प्रयोग करना चाहिए। जब भी आप महंगे मोबाइल की मरम्मत कर रहे हैं, तो खराब हुए पुर्जा की जगह पर उसी ब्रांड के असली पुर्जी का ही इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए अगर सैमसंग कंपनी के ‘नोट सिरीज मोबाइल के स्पीकर में खराबी आ गई हो तो आप उसे ठीक करते समय उसी कंपनी का स्पीकर लगाएं। अगर आप कंपनी का ओरिजनल स्पीकर लगाएंगे, तो खर्च ज्यादा आएगा, जबकि लोकल स्पीकर बहुत कम कीमत में मिल जाएगा।

परंतु सबसे अहम बात यह है कि कंपनी का ओरिजनल स्पीकर लगाने पर आपके किए गए काम के जल्द खराब होने की आशंका बहुत कम होगी। यह आपकी साख के लिए बहुत अच्छा होगा तथा उपभोक्ताओं में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मोबाइल रिपेयरिंग की नई एवं एडवांस तकनीक को समझने के लिए आप मोबाइल एप अथवा यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियोज का भी सहारा ले सकते हैं। युट्यूब पर सभी प्रमुख कंपनियों के मोबाइल रिपेयरिंग के वीडियो उपलब्ध होते हैं। आप जिस कंपनी के जिस मॉडल की रिपेयरिंग के बारे में जानना चाहते हैं उस कंपनी का नाम डालकर यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं। अगर आप रोजाना कुछ समय इन वीडियो को देखेंगे, तो मोबाइल मरम्मत के अपने हुनर को और अधिक बेहतर बना पाएंगे। आप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल रिपेयरिंग एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। उसका इस्तेमाल भी आपके प्रशिक्षण को आसान बनाएगा।

पहले सामान्य मोबाइल की मरम्मत करने पर जहां महीने में 15-20 हजार रुपये की आमदनी हो पाती थी, वहीं ब्रांडेड मोबाइल की रिपेयरिंग करने पर अब मोबाइल रिपेयर करने वाले आसानी से 25 से 50 हजार रुपये मासिक तक कमा लेते हैं। काम में अच्छे होने के साथ ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध रखने से भी आप ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर पाएंगे। बगैर प्रशिक्षण के मोबाइल फोन की मरम्मत काम चलाऊ ही होती है। खासकर ब्रांडेड मोबाइल फोन की मरम्मत के लिए ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी है। हर छोटे-बड़े शहर में आईटीआई तथा कई प्राइवेट संस्थान इससे जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे हैं। मोबाइल रिपेयरिंग के सर्टिफिकेट कोर्स तीन से छह माह के होते हैं। एडवांस कोर्स 1 से 2 वर्ष के होते हैं। प्रमुख संस्थान। Mobile free course Hindi, tablet PC Repairing course in Delhi इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली । नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एन्टरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट, नोएडा । आईटीआई, नई दिल्ली नोटः इसके अलावा भी कई संस्थान हैं। जो मोबाइल रिपेयरिंग के कोर्स संचालित करते हैं।

हमारे मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में शामिल विषय

  • मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग में लगने वाले कई प्रकार के टूल्स का उपयोग कैसे करें
  • कई प्रकार के मोबाइल फोन मॉडलों की डिससेम्बलिंग और असेम्बलिंग करना
  • मोबाइल हैंडसेट के पार्ट्स के बारे में सीखना
  • कई प्रकार के पार्ट्स और कम्पोनन्ट्स की जाँच करना
  • मदरबोर्ड के बारे में सीखना
  • कई प्रकार के मॉडलों के सर्किट डाइअग्रैम के बारे में सीखना
  • कई प्रकार के आईसी (चिप्स) की जानकारी
  • आईसी बदलना
  • सोल्डर और दीसोल्डर कैसे करते हैं
  • जम्परिंग तकनीक
  • पोर्ट्स,कनेक्टर,स्विचेस इत्यादि को बदलना
  • टूटी स्क्रीन और एलसीडी को बदलना
  • सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन
  • कई प्रकार के हैंडसेट्स को अनलॉक करना
  • प्रॉब्लम कों पहचानना और ट्रबलशूटिंग करना

हमारे मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की मुख्य विशेषताएं

  • ट्रेनिंग अनुभवी इन्स्ट्रक्टर द्वारा दी जाती है
  • ट्रेनिंग बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स से शुरू होती है
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर अधिक जोर दिया जाता है
  • नए टूल्स के साथ अच्छी तरह से मैन्टैन्ड लैब
  • एडवांस्ड सिलबस
  • एडवांस्ड चिप लेवल की रिपेयरिंग ट्रेनिंग
  • मुफ्त सॉफ्टवेयर डीवीडी और नोट्स दिए जाते है
  • टिप्स और ट्रिक्स
  • व्यापार करने के बारे में बताया जाता हैं
  • कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट दिया जाता हैं
  • मुफ्त तकनीकी सहायता दी जाती है
  • मुफ्त कैरियर मार्गदर्शन दिया जाता हैं

किसे शामिल होना चाहिए?

स्मार्टफोन की रिपेयरिंग के क्षेत्र में काम करने इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस कोर्स में शामिल हो सकता है. मोबाइल फोन का व्यवसाय करने वाले लोग अपने बिज़नेस में मोबाइल रिपेयरिंग को शामिल करके अधिक कमाई कर सकते हैं.इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलेकम्युनिकशन्स को बेहतर तरीके से समझने के लिए विज्ञान या इंजीनियरिंग के क्षेत्र के विद्यार्थी हमारे इंस्टीट्यूट में मोबाइल फोन की रिपेयरिंग सीख सकते हैं क्योंकि सेल्यूलर फोन आज इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे एडवांस्ड गैजेट हैं.

जो लोग वायरलेस डिवाइस रिपेयरिंग को एक शौक के रूप में सीखना चाहते हैं उन्हें भी इस कोर्स में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है.जो लोग मोबाइल फोन के बारे में और अधिक जानकारी लेकर खुद से नया डिवाइस बनाना चाहते हैं उन्हें निश्चित रूप से इस कोर्स को चुनना चाहिए.

कौन शामिल हो सकता है

बेसिक कंप्यूटर ऑपरेटिंग की जानकारी होनी चाहिए

शिक्षण की भाषा:

हिंदी और अंग्रेजी भाषाएं दोनों उपलब्ध है

अवधि

3 महीने (75 घंटे की ट्रेनिंग)

फास्ट ट्रैक अवधि

45 दिन / 30 दिन / 15 दिन – (क्रैश कोर्स उपलब्ध हैं,रविवार और वीकेंड बैच भी होते है)

हम सिर्फ ट्रेनिंग नहीं देते है, बल्कि हम हमारे सभी छात्रों को तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं.यह स्पष्ट है कि क्यों मुंबई में प्रीजम इंस्टीट्यूट को सर्वश्रेष्ठ मोबाइल रिपेयरिंग इंस्टीट्यूट माना जाता है.इस कोर्सकी फीस इंस्टॉलमेंट्स में भी दी जा सकती है.

बदरपुर,प्रह्लादपुर,संगम विहार,खानपुर,महरौली,दक्षिण दिल्ली आदि जेसी जगहो

के पास के छात्र प्रीजम इंस्टीट्यूट में सीखना पसंद करते हैं.वास्तव में,पूरे देश के लोग मोबाइल फोन की रिपेयरिंग में सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए यहां शामिल होते हैं. हम अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को भी एनरोल करते हैं जो चिप लेवल सेलफोन रिपेयरिंग सीखना चाहते हैं.

मोबाइल फोन रिपेयरिंग एक छोटा कोर्स है और इस में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति इससे अपना कैरियर बना सकता है.स्मार्टफोन और अन्य हैंडसेट के बढ़ते उपयोग की वजह से आजकल मोबाइल फोन रिपेयरिंग में कैरियर की मांग बहुत अधिक है. इसी कारण ट्रेनिंग कोर्स पूरा करने पर आप अच्छी कमाई कर सकते है.इसलिए जो लोग एक सफल कैरियर बनाना चाहते हैं वे इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं ताकि वे इस जल्दी से ख़तम होने वाले ट्रेनिंग कोर्स को पूरा करने के बाद थोड़े समय में ही अच्छी कमाई कर सकें.

हमारे मोबाइल फोन रिपेयरिंग ट्रेनिंग में स्कूल या कॉलेज में होने वाले बोरिंग क्लास नहीं होते है.हम सीखने की प्रक्रिया को जितना संभव हो सके उतना आसान और मनोरंजक बनाने की कोशिश करते हैं.जो छात्र शैक्षणिक दृष्टि से कमजोर हैं या जो आगे पड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, वे भी टैकनोलजी के इस क्षेत्र में तेजी से उज्ज्वल कैरियर बनाने के लिए हमारे कोर्स में शामिल हो सकते हैं.

हमारे मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में शामिल होने के लिए शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स बैक्ग्राउन्ड या किसी भी पिछले अनुभव की आवश्यकता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *